Recent Posts
Loading...

Header Ads

Image

जमुई की बेटी श्रेयशी ने आस्ट्रेलिया में फहराया परचम

बिहार के जमुई की श्रेयशी सिंह ने शूटिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चल रहे कामनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयशी सिंह ने यह सफलता पाई है. श्रेयशी सिंह ने सिल्वर मेडल डबल ट्रैप सिंगल महिला शॉटगन की प्रतियोगिता में अपने नाम किया है. इससे पहले भी कई बार कई मेडल श्रेयशी ने अपने नाम कर चुकी है.

श्रेयशी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री है. श्रेयशी के इस सफलता से जमुईवासी काफी खुश हैं. अपने जिले की बेटी को लोगो ने इस जीत के लिए बधाइयां दी है.

Like us on Facebook for more stories:

No comments